मोतिहारी में हाईटेंशन तार से झुलसकर एक युवती की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

Bihar News: मोतिहारी में जर्जर तार से झुलसकर एक 19 वर्षीय युवती की जान चली गयी. यह घटना मवेशियों के लिए घांस काटकर घर लौटने के दौरान घटित हुई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जर्जर तार को मरम्मत करने का मांग की है .

By Radheshyam Kushwaha | July 26, 2025 8:50 PM
an image

Bihar News: मोतिहारी में एक युवती की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई. यह घटना पताही थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत स्तिथ भितघरवा गांव की है. यह घटना उस वक्त हुई, जब युवती शनिवार को घास काटकर वापस घर लौट रही थी. मृतका की पहचान भितरवा निवासी चंदेश्वर साह की 19 वर्षीय पुत्री रिंकी कुमारी के रूप में हुई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर परिजन को मुआवजा देने की मांग की. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मवेशियों के लिए घास काटने गई थी मृतका

मृतका रिंकी चार सहेलियों के साथ सुबह 9 बजे मवेशियों के लिए घांस काटने के लिए गई थी. घांस काटकर लौटने के दौरान अचानक उसके शरीर के ऊपर हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया, जिससे झुलसकर उसकी जान चली गई. मृतका रिंकी की शादी नवम्बर में होनी थी, लेकिन इस घटना से परिवार वालों की खुशी पर ग्रहण लग गई.

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की, इसके साथ ही गांव वालों ने प्रशासन से रिंकी के परिवार को मुआवजा देने की मांग की. इसके साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ करवाई करने की भी मांग की है.

बिजली विभाग के जेई ने मुआवजे देने का अश्वाशान दिया

बिजली विभाग के जेई नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है. इस घटना की जांच विभाग द्वारा कराई जाएगी, इसके साथ ही मृतका के परिजन को मुआवजा देने का भी अश्वाशान दिया है. उन्होंने जर्जर तार को बदलने की भी बात की है.

Also Read: Bihar News: गोरखपुर से गिरफ्तार मोस्ट वांटेड अजय नट पुलिस मुठभेड़ में घायल, हथियार लेते ही पुलिस पर किया फायर

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version