Bihar News: मोतिहारी के मजदूर की गुजरात में मौत, चार मंजिला इमारत से गिर गया नीचे

Bihar News: मोतिहारी के एक मजदूर की गुजरात में मौत हो गयी है. मजदूर की मौत चार मंजिला इमारत से गिर हुई है. मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में चीख पुकार मच गयी.

By Radheshyam Kushwaha | June 26, 2025 5:38 PM
an image

Bihar News: मोतिहारी के फेनहारा पूर्वी निवासी एक युवक की मौत गुजरात के वलसाड जिले के वापी में हो गयी है. युवक की मौत चार मंजिला इमारत पर से गिरने से गुरुवार की सुबह हो गई है. मृतक फेनहारा पूर्वी निवासी आशा पासवान 21 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनीष कुमार गुजरात के वलसाड जिले के वापी में कार्बन स्टील इंजीनियरिंग कंपनी में मजदूरी का काम किया करता था. बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे चार मंजिला इमारत पर से काम करने के दौरान गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

रेनबो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

घायल अवस्था में मनीष कुमार को रेनबो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह मौत हो गई है. घटना की जानकारी उसके छोटे भाई रविंद्र कुमार और गांव के साथ में काम करने वाले ने परिजनों को दिया. मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में चीख पुकार मच गयी. वहीं मनीष की पत्नी हम कैसे रहम कह कर कर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. मां मुंदर देवी हमार राजवा कईसे गईलव ह कह कर बदहवाश हो जा रही थी.

खबर-2: मोतिहारी में टूटे हुए हाई वोल्टेज तार की चपेट में से महिला की मौत

मोतिहारी के मेहसी थाना क्षेत्र के बखरी नाजिर पंचायत स्थित चकरोजा शमसुद्दीन गांव मे घर के पीछे जलावन लाने गई महिला 1100 वोल्ट के टूटे हुए तार की चपेट में आ गयी, जिससे बुरी तरह से झुलसी महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना गुरुवार अहले सुबह करीब पांच बजे कि बताई जाती है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग व थाना को दी, जिसके बाद विद्युत आपूर्ति बंद करवाई गई. मृतका चकरोजा शमसुद्दीन गांव निवासी संतोष साह की पत्नी मंजू देवी (40) है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. मृतक महिला का पति दूसरे राज्य में मजदूरी का काम करता है. परिजनों द्वारा इसकी सूचना उसके पति एवं मायके को दे दी गई है. विद्युत विभाग के एसडीओ ने घटना को दुखद बताते हुए नियमानुकूल कार्रवाई की बात कही है. मेहसी थानाध्यक्ष शानू गौरव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई कि जाएगी.

Also Read: बिहार में पूरी हुई अमेरिकी नागरिक की अंतिम इच्छा, पटना में विसर्जित हुई अस्थियां

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version