अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस कर रही छापेमारी
वहीं, घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने शार्प शूटर के साथ उसकी गाड़ी और घटना के दिन पहने हुए कपड़े को भी बरामद किया है. घटना में शामिल शार्प शूटर अभी नाबालिग है, लेकिन दुर्लभ सरकार के नाम से फेसबुक आईडी बना रखा है.
अकाउंट खोलने के बहाने लेता था नंबर
सीएसपी संचालक राहुल कुमार स्कूल और कॉलेज की लड़कियों का बैंक खाता खोलने के लिए मोबाइल नंबर और आधार कार्ड लेता था. इसके बाद वह उन लड़कियों से बात करने की कोशिश करता था. राहुल की यह गलत आदत थी. राहुल की यही आदत एक लड़की के प्रेमी परविंदर को नागवार गुजरी. पहले उसने कई बार राहुल को समझाया, लेकिन जब राहुल नहीं माना तो 60 हजार में एक शूटर से बात की और घटना को अंजाम दिलवाया. मामले में पुलिस आरोपी परविंदर के साथ साथ अन्य की गिरफ्तार करने में जुटी है.
72 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा
जानकारी के अनुसार, परविंदर ने सीएसपी संचालक राहुल कुमार को अपनी प्रेमिका के साथ मेला घूमते हुए देखा था, जिसके बाद वह लगातार उसे समझाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन राहुल नहीं माना. इसके बाद एक दोस्त के माध्यम से परविंदर ने दुर्लभ सरकार शार्प शूटर से संपर्क किया और उसकी हत्या करवा दी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा पुलिस ने बेहतर काम किया है और 72 घंटे के अंदर हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर को सबूत के साथ गिरफ्तार किया है. बेहतर काम करने वाले पुलिस को ₹15000 पुरस्कार भी दिए जाएंगे.