Bihar: मोतिहारी में बदमाशों ने किया पुलिस वाहन पर हमला, घायल दारोगा बोले- गोली मार देंगे

Bihar: बिहार के पूर्वी चंपारण में बड़ी संख्या में असामाजिक तत्वों ने पुलिस वाहन को घेर हमला कर दिया. जब दारोगा धर्मेंद्र कुमार भीड़ में घिर गए तो अपनी सुरक्षा में उन्होंने हवाई फायरिंग की.

By Paritosh Shahi | November 9, 2024 9:06 PM
an image

Bihar: बिहार के मोतिहारी जिले में शनिवार को असामाजिक तत्वों ने एक पुलिस वाहन पर हमला कर दिया. पुलिस को आत्मरक्षार्थ में हवा में गोलियां चलानी पड़ीं. यह घटना मोतिहारी के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव में घटी. जानकारी के मुताबिक रामपुरवा गांव में एक टाटा मैजिक वाहन की टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिससे नाराज ग्रामीणों ने मैजिक चालक को बंधक बना लिया.

दारोगा छूट गए

पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर जब उत्तेजित भीड़ को समझाने के प्रयास किया ताकि मैजिक चालक को लोगों के कब्जे से छुड़ाया जा सके तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उल्टा पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया. पुलिस वाहन का ड्राइवर गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया, लेकिन दारोगा घटनास्थल पर ही छूट गए. पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने दारोगा पर हमला करने का प्रयास किया जिस कारण आत्मरक्षा के लिए उन्हें हवाई फायरिंग करनी पड़ी. भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने चालक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ा लिया है.

पुलिस ने बयान में क्या बताया

पुलिस ने अपने बयान में कहा, “डुमरियाघाट थाना अंतर्गत रामपुरवा गांव में मैजिक वाहन से गांव के कुछ लोगों को धक्का लग गया था, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे. गांव वालों के द्वारा मैजिक वाहन और चालक को अपने कब्जे में ले लिया गया था. तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर चालक को मुक्त कराकर थाना पर लाने के क्रम में गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस को घेरने और उलझने का प्रयास किया. इस बीच, पुलिस ने आत्मरक्षार्थ भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की. एसडीपीओ, सीआई, और थाना प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. असामाजिक तत्वों के ऊपर एफआईआर दर्ज कर अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है.”

इसे भी पढ़ें: Bihar में अगले साल तक हो जाएगा पांच महिला ITI का निर्माण, इन खास सुविधाओं से होगा लैस

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version