Motihari: मोतिहारी.बेरोजगाराें का पलायन रोकने व उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही बिहार लद्यु उद्यमी योजना संजीवनी बूटी साबित हो रही है. इस योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 2353 युवाओं का चयन हुआ है. चयन प्रक्रिया के बाद जिला उद्योग विभाग ने उन्हें प्रशिक्षण दे रहा है. प्रशिक्षण का काम पूरा होने के बाद राशि निर्गत होगी. इस योजना की राशि से कई तरह के उद्योग लगाए जाएंगे और रोजगार का एक बड़ा हॉब तैयार होगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना की राशि से खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र, फर्नीचर, और सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग शामिल हैं. खाद्य प्रशंसकरण में आटा, सत्तू, बेसन, मसाला, नमकीन, जैम, जेली, सॉस, नूडल्स, पापड़, अचार, मुरब्बा, फल जूस, और मिठाई उत्पादन होगा. . इसके अलावा, पीवीसी फुटवियर, लकड़ी का फर्नीचर आदि के उद्योग लगेंगे. बताया गया है कि चयनित युवा उद्योग स्थापित कर अच्छी कमाई करें,इसके लिए विभाग पूरी तरह से चौकस है और नियमित निगरानी वरीय अधिकारी कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें