हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के हरसिद्धि-अरेराज मुख्य मार्ग पर घीवाढार चौक के समीप गुरुवार को ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक रोशन कुमार 30 वर्ष पिता शिवलाल ठाकुर ग्राम मुरली वार्ड नंबर 1 थाना संग्रामपुर का निवासी था. घटना की सूचना पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. विरोध में स्थानीय लोगों ने करीब दो घंटे तक रास्ते को जाम कर दिया और टायर जलाकर विरोध किया. घटना की सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी रंजन कुमार सिंह, हरसिद्धि अंचल अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटाया. फिर जांच उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें