Motihari: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, बेटा घायलहरसिद्धि : थाना क्षेत्र के गायघाट घटुली गांव में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मजदूर दशई महतो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनका बेटा राजा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दशई महतो अपने बेटे के साथ बाइक से अपनी बहन के घर सिवान जा रहे थे. रास्ते में एक अनियंत्रित बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल राजा को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, हादसे में दशई महतो की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पत्नी सोनी देवी, छोटा बेटा बबलू और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. इसकी जानकारी मुखिया बबीता देवी ने दी. परिजनों ने गहरे शोक के कारण पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

गायघाट घटुली गांव में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मजदूर दशई महतो की मौके पर ही मौत हो गई.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 5, 2025 7:50 PM
an image

Motihari:हरसिद्धि : थाना क्षेत्र के गायघाट घटुली गांव में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मजदूर दशई महतो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनका बेटा राजा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दशई महतो अपने बेटे के साथ बाइक से अपनी बहन के घर सिवान जा रहे थे. रास्ते में एक अनियंत्रित बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल राजा को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, हादसे में दशई महतो की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पत्नी सोनी देवी, छोटा बेटा बबलू और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. इसकी जानकारी मुखिया बबीता देवी ने दी. परिजनों ने गहरे शोक के कारण पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version