Motihari: गोविंदगंज.क्षेत्र के छपकहीया गांव के पास बुधवार को दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत होने से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी. इससे पहले घटना की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस वाहन ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अरेराज रेफरल अस्पताल ले गयी. जहां अस्पताल पहुंचते ही एक बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं दूसरा बाइक सवार युवक को चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया. मृतक पहाड़पुर थाना क्षेत्र के दूधियावा सरेया गांव का योगेन्द्र तिवारी के पुत्र राजू तिवारी (54) वर्ष था. घायल बाइक सवार बभनौली गांव का असेसर सिंह का तीस वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार है. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार तेज रफ्तार से कही जा रहे थे इसी दौरान छपकहीया गांव के पास दोनों बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी ,जहां दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.पुलिस ने शव को अपने अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया.साथ ही घटनास्थल से दोनों बाइक को अपने अभिरक्षा में लेकर कारवाई में जुटी थी.इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई करने की बात बताई.
संबंधित खबर
और खबरें