Motihari: सिकरहना. ढाका में बैरगनिया मोड़ के समीप बुधवार को हाइवा ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृतका सफीना बेगम 45 वर्ष चैनपुर ढाका मोहल्ला निवासी मंजारूल हक की बेटी थी. उसकी शादी बंजरिया प्रखण्ड के सिसवा अजगरी गांव में हुई थी. मृतका अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए फिलहाल अपने मैके आयी हुई थी. घटना के समय वह किसी काम से अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर बैठ ढाका बाजार की ओर जा रही थी. घटना के बाद चालक फरार हो गया. वहीं पुलिस ने हाईवा ट्रक को जब्त करते हुए उस पर बैठे पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के धनौजी निवासी रामविनय राय को हिरासत में ले लिया. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़ फोड़ किया तथा सड़क सुरक्षा की मांग को लेकर कुछ देर के लिए ढाका बैरगनियां रोड को जाम कर हंगामा किया. ढाका पुलिस ने समझा-बुझा कर तथा कार्रवाई का भरोसा देकर सड़क जाम को समाप्त करवाया. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें