Motihari: मोतिहारी. विद्युत आपूर्ति सर्किल ने अपने उपभोक्ताओं की सहायता के लिए काम करना शुरू कर दिया है. उपभोक्ताओं की सहायता के लिए पूरे सर्किल में 905 टीमें लगायी गयी है. सर्किल के अंतर्गत पूर्वी चंपारण में कुल 7,65448 व पश्चिमी चंपारण में कुल 6,38,900 उपभोक्ता हैं. पूर्वी चंपारण जिले के कुल 7,65,448 विद्युत उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना के तहत 125 यूनिट की बजली बिल राहत राशि का लाभ दिलाने के लिए कुल 514 टीमों को विद्युत बिल वितरण व स्पॉट बिलिंग के लिए तैनात किया गया है. विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यह अनुदान 1 अगस्त से प्रभावी हो चुका है. जैसे-जैसे बिजली बिल जनरेट होते जाएंगे, उपभोक्ताओं को इसका लाभ प्राप्त होता जाएगा. चूंकि अगस्त माह में जुलाई माह की विद्युत खपत के आधार पर बिल तैयार होता है, इसलिए यह लाभ जुलाई माह से प्रभावी माना जा रहा है. इसी प्रकार, विद्युत आपूर्ति सर्किल के अंतर्गत पश्चिमी चंपारण जिले के कुल 6,38,900 उपभोक्ताओं को लाभ दिलाने के लिए 391 टीमें कार्यरत हैं.उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो,इसका खास ख्याल रखा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें