Motihari: भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का किया भव्य स्वागत

एनएच 28 ए पर चैलाहां स्थित शंकर ढाबा के समीप शनिवार को भाजपा संगठन जिला रक्सौल के कार्यकर्ताओं ने सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का भव्य स्वागत किया.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | June 28, 2025 5:17 PM
an image

Motihari: बंजरिया. एनएच 28 ए पर चैलाहां स्थित शंकर ढाबा के समीप शनिवार को भाजपा संगठन जिला रक्सौल के कार्यकर्ताओं ने सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का भव्य स्वागत किया. वह पटना से रक्सौल एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री को शॉल ओढ़ा व माला पहनाकर स्वागत किया. जिसका नेतृत्व पूर्व एमएलसी राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता कर रहे थे. मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अवध पटेल, दीपक कुमार सिंह, प्रदीप सर्राफ, अखिलेश गुप्ता, मुन्ना सिंह, राम हरेश सिंह पटेल, राजू प्रसाद, सुरेश प्रसाद, दीपू चौरसिया, शंकर सर्राफ, लहवर मुखिया, भरत गुप्ता, विकास गुप्ता, पप्पू गुप्ता, संतोष सिंह, लवकेश यादव सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version