Motihari: केसरिया. स्थानीय सम्राट अशोक भवन परिसर में शनिवार को भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को और अधिक सशक्त करने पर जोर दिया गया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुना साह ने की. संचालन विधान सभा संयोजक आनंद सिंह ने किया. पाटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने कहा कि आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए हर बूथ को सशक्त करना आवश्यक है. इसके लिए हर कार्यकर्ता को समर्पण और संगठनात्मक अनुशासन के साथ एकजुट होना होगा. जिलाध्यक्ष पवन राज ने कहा कि भाजपा की असली ताकत उसके समर्पित कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार ने विकास की नई इबारत लिखी है. आगत अतिथि का मुख्य पार्षद पति रजनीश कुमार उर्फ रिंकु पाठक ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यकम को भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मंकेश्वर सिंह, राकेश रौशन, रिकु पाठक, सुभाष गुप्ता, शम्भु महतो,समेत कई लोगों ने संबोधित किया. मौके खजुरिया मंडल अध्यक्ष धनंजय कुमार गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, अविनाश सिंह, सुमन पाण्डेय, भोला कुमार सिंह, राजेन्द्र गिरी,मनोज पासवान आदि लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें