Motihari: मोतिहारी. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण में संतोषसजनक कार्य नहीं पाये जाने पर मोतिहारी विधान सभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सदर के भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने गंभीरता से लिया है और मतदान केन्द्र संख्या-80,राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोलुहरवा के बीएलओ सुरज कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा की है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल को दिये पत्र में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बीएलओ द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं किया जा रहा है. योगदान के बाद इनके द्वारा एक भी प्रपत्र बीएलओ ऐप के माध्यम से अभी तक अपलोड नहीं किया गया है.इन्हें फोन भी किया गया,लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया.फोन भी ऑफ कर दिया गया. सुरज कुमार शिक्षा सेवक के पद पर पदस्थापित हैं और जीएमएस नकछेद महतो बालक में सेवा दे रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें