Motihari: मतदान केन्द्र संख्या-80 के बीएलओ होंगे निलंबित

मतदान केन्द्र संख्या-80,राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोलुहरवा के बीएलओ सुरज कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा की गयी है.

By INTEJARUL HAQ | July 8, 2025 6:37 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण में संतोषसजनक कार्य नहीं पाये जाने पर मोतिहारी विधान सभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सदर के भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने गंभीरता से लिया है और मतदान केन्द्र संख्या-80,राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोलुहरवा के बीएलओ सुरज कुमार को निलंबित करने की अनुशंसा की है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल को दिये पत्र में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बीएलओ द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं किया जा रहा है. योगदान के बाद इनके द्वारा एक भी प्रपत्र बीएलओ ऐप के माध्यम से अभी तक अपलोड नहीं किया गया है.इन्हें फोन भी किया गया,लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया.फोन भी ऑफ कर दिया गया. सुरज कुमार शिक्षा सेवक के पद पर पदस्थापित हैं और जीएमएस नकछेद महतो बालक में सेवा दे रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version