Motihari: मोतिहारी.विश्व रक्तदान दिवस पर शनिवार को जिला सदर अस्पताल ब्लड बैंक व रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों सहित एनसीसी कैडेट, रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों और स्थानीय युवाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. सदर अस्पताल ब्लड बैंक के नोडल प्रभारी डॉ गंगाधर तिवारी ने रक्तदान कैंप का शुभारंभ किया. इस दौरान सदर अस्पताल कैँप में अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदान किया. वही सदर अस्पताल ब्लड बैंक के तात्वावधान में 25 बिहार बटालियन एनसीसी राजाबाजार मोतिहारी के परिसर में कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेन कुमार पाण्डेय की देखरेख में रक्तदान हुआ. जिसमें 21 एनसीसी कैडेटों और एक एनसीओ हवलदार राजेंद्र सिंह द्वारा रक्तदान किया गया. कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेन कुमार पाण्डेय ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन उन रक्तदाताओं के सम्मान में समर्पित है जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से दूसरे की जीवन रक्षा के लिए रक्तदान किया है. उन्होंने रक्तदान करने वाले कैडेटों को शाबाशी दी और कहा कि रक्तदान महादान है और आप सबों ने रक्तदान कर एक मिसाल कायम की है. जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह ब्लड बैंक के नोडल प्रभारी डॉ जीडी तिवारी ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है. कहा कि आज के कैंप में करीब 30 युनिट ब्लड रक्तदाताओं ने दिया है. जिसे थैलेसिमिया व अन्य मरीजों को जरूरत पर मुहैया कराया जायेगा. कहा कि आगमी 15 जुलाई तक रक्तदान शिविर आयोजित होती रहेंगी. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक रक्तदान कैंप आयोजित करने की प्लानिंग है.
संबंधित खबर
और खबरें

