Bihar के मोतिहारी में 4 करोड़ से ज्यादा का ब्राउन शुगर और चरस जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
Bihar: बिहार पुलिस ने मोतिहारी जिले में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का नशीला पदार्थ जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 11.2 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 6.10 किलोग्राम चरस और 2.140 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.
By Paritosh Shahi | December 8, 2024 7:49 PM
Bihar: बिहार के मोतिहारी के लखौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी की बड़ी योजना को विफल कर दिया. इस दौरान पुलिस ने रविवार को 11.2 किलोग्राम ब्राउन शुगर और 6.10 किलोग्राम चरस सहित बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है. बरामद मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है. मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी कर भारत में लाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर सदर-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेश पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने लखौरा थाना क्षेत्र के छोटा पकड़ी गांव में छापेमारी कर एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया.
क्या-क्या पकड़ा गया
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के घर से 11.2 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 6.10 किलोग्राम चरस और 2.140 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान भोला राय के रूप में की गई है.
आरोपी ने क्या बताया
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी भोला राय ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी नेपाल से की जाती रही है और इसके बाद इसकी आपूर्ति बिहार के अलावा अन्य इलाकों में की जाती है. वह कई महीनों से इस धंधे में संलिप्त था. पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आगे बताया कि बरामद मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है. पुलिस तस्कर के साथियों की पहचान करने में जुटी है.
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .