Motihari : बस ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, डेढ़ दर्जन यात्री घायल

सड़क किनारे खड़ी ट्रक में बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस पर सवार डेढ़ दर्जन से अधिक बस सवार यात्री घायल हो गये.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 30, 2025 10:13 PM
an image

Motihari : चकिया. मेहसी थाना क्षेत्र के बथना पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस पर सवार डेढ़ दर्जन से अधिक बस सवार यात्री घायल हो गये. घटना सोमवार सुबह करीब चार बजे की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस बेतिया से पटना जा रही थी. इसी दौरान एनएच 27 स्थित बथना पेट्रोल पंप के पास बस चालक को नींद की झपकी आ गयी. जिसके बाद अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे खड़े प्याज लदे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गयी. इस घटना में बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस में सवार 16 यात्री इस घटना में घायल हो गए. सभी घायलों को मेहसी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जिसमें आठ यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद एसकेएमसीएच भेज दिया गया. शेष सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य केंद्र से छोड़ दिया गया.घायलों में अधिकांश यात्री बेतिया के रहने वाले बताए जाते हैं. घायलों में डॉ प्रियांशु (27), जूही कुमारी (30), महताब अनवर खान (40), अंकित तिवारी (37), राहुल कुमार (32), मो नूरेन(40), अनिता देवी (45), दीपक पासवान (23), काजल कुमारी (23), सलाम खान(35), दीपक प्रसाद (35), डॉ आशुतोष (32) सहित सोलह यात्री शामिल हैं. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शानू गौरव ने बताया कि अहले सुबह घटना घटित हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version