Motihari: छतौनी बस स्टैंड में थमी बस सेवा,परेशान रहे यात्री

महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद का व्यापक असर बुधवार को जिले में देखने को मिला.

By SAMANT KUMAR | July 9, 2025 6:17 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. महागठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद का व्यापक असर बुधवार को जिले में देखने को मिला. विभिन्न विपक्षी दलों ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर धरना-प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया. इसका सीधा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ा. छतौनी बस स्टैंड में सुबह से ही बसें खड़ी रहीं और दोपहर तक कोई भी बस संचालन नहीं हुआ. यात्रियों को घंटों बस का इंतजार करना पड़ा. कई लोग अपने तय समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच सके. दूरदराज से आने वाले यात्री और स्कूली छात्र अधिक प्रभावित हुए. बस स्टैंड पर मौजूद ड्राइवर और स्टाफ बसों में ही आराम करते नजर आए, जबकि यात्री धूप में परेशान होते रहे. कुछ यात्री अन्य साधनों से जैसे ऑटो या बाइक से सफर करने को मजबूर हुए. दोपहर बाद कुछ स्थानों पर स्थिति सामान्य होने लगी, लेकिन दोपहर बाद बस सेवाएं पूरी तरह बहाल होने में समय लगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version