Motihari:गणना प्रपत्र 26 जुलाई तक भरे जायेंगे ,अब सात दिन है शेष

विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधीकरण के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक की गयी.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 19, 2025 10:25 PM
an image

वरीय संवाददाता, मोतिहारी : विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधीकरण के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक की गयी. जहां विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गयी. डीएम ने बताया कि अभी तक पूर्वी चंपारण जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से 32,11,014 गणना प्रपत्र भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है. वहीं जिला में कुल 36,89, 848 मतदाता है, जिसमें अभी तक 32 लाख से अधिक (87.02प्रतिशत) मतदाताओं का प्रपत्र संबंधित वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है. इसमें बीएलओ के माध्यम से 31,24,652 एवं नागरिक गण के द्वारा 84,680 प्रपत्र अपलोड किए गए हैं. 19 जुलाई को अभी तक 28406 प्रपत्रों को अपलोड कराया गया है. अब जो नाम शेष रह गए हैं उनको चिन्हित करते हुए उसकी सूची तैयार कर दी गई है, जिसे सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को दे दिया जाएगा. जो अपने बीएलए के माध्यम से छुटे हुए चिन्हित नाम को खोज कर उनका सत्यापन प्रपत्र भरवाने में सहयोग करेंगे.

विधानसभावार अपलोड किए गये प्रपत्र

मोतिहारी. विधानसभावार अपलोडिंग के मामले में सबसे अधिक ढाका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कल 344879 में से 314735 अर्थात 91.26 प्रतिशत, हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 286495 में से 259244 (90.49 प्रतिशत), केसरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 281830 में 251582 अर्थात 89.27%, पिपरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 364154 में से 324429 अर्थात 89.09 प्रतिशत, सुगौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 299 202 मतदाताओं में से 265764 अर्थात 88.82 प्रतिशत,कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 272495 में से 241358 अर्थात 88.57 प्रतिशत, गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 288 470 में से 255485 अर्थात 88.57 प्रतिशत, मधुबन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 283307 में से 243685 अर्थात 86.01%, रक्सौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 301051 मतदाताओं में से 257144 अर्थात 85.42 प्रतिशत, नरकटिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 317341 में से 270012 अर्थात 85.09%, चिरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 311079 में से 261673 अर्थात 84.12% एवं मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 339546 मतदाताओं में से 265903 मतदाताओं अर्थात 78.31 प्रतिशत मतदाताओं का प्रपत्र संबंधित वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

मृत 36062 , शिफ्टेड 39029, रिपीटेड 23889 का हटाया गया है नाम

जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान कुल 93647 नाम हटाया भी किया गया है जिसमें से 36062 मृत, 39029 शिफ्टेड, 23889 रिपीटेड एवं 4657 अन्य(others)नाम शामिल हैं.कहा कि पुनरीक्षण कोई नया काम नहीं है. साल में यह कार्य सतत चलता रहता है. इस बार के गहन पुनरीक्षण में केवल इतना अन्तर है कि इसमें हर मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है. गणना प्रपत्र 26 जुलाई तक भरे जाने हैं. अभी 07 दिन शेष है. उन्होंने ने बताया कि 2003 की मतदाता सूची निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है जिसे कोई भी देख सकते है.

ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 01 अगस्त को

ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 01 अगस्त 2025 को कराया जाएगा. इसके पश्चात दावा-आपत्ति की अवधि 01 अगस्त से 01 सितंबर तक निर्धारित की गयी है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा. बैठक में बीजेपी के जिला अध्यक्ष पवन राज, जनता दल यू के दिनेश चंद्र प्रसाद, कांग्रेस के शैलेंद्र कुमार सिंह, राजद के सुरेश सहनी, बहुजन समाज पार्टी के मथुरा राम, आम आदमी पार्टी के सुनील कुमार कुशवाहा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) धरणीधर मिश्र, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रभु देव यादव, सीपीआईएम के सत्येंद्र कुमार मिश्र सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version