Motihari : रक्सौल. ऊर्जा विभाग के निर्देश पर शनिवार को सभी प्रखंड मुख्यालयों में बिजली बिल सुधार कैंप का आयोजन किया गया. इस पहल का मुख्य उद्देश्य बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करना व उन्हें घर के करीब ही सुविधा उपलब्ध कराना था. इस दौरान शिविर में उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित विभिन्न शिकायतों का निवारण किया गया. इसमें कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 6 आवेदन विद्युत विपत्र सुधार से संबंधित थे, जबकि 3 मीटर गड़बड़ी एवं 4 आवेदन कृषि कनेक्शन और नए कनेक्शन के लिए थे. प्राप्त आवेदनों में से तीन का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया, जिससे उपभोक्ताओं को तत्काल राहत मिली. शेष समस्याओं का समाधान अगले तीन दिनों के भीतर कर दिया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रशाखा आदापुर के कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम कुमार बंटी ने दी. उन्होंने बताया कि कैंप प्रखंड मुख्यालय में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. इस दौरान राजस्व संग्रहण पर भी विशेष ध्यान दिया गया. उन्होंने बताया कि अब उपभोक्ताओं को अपनी बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए दूर शहरों या कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. मौके पर सुपरवाइजर प्रवीण कुमार, गोविंद कुमार, प्रदीप कुमार रजक, अमित कुमार, बिरेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें