Motihari : केविवि में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, 16 छात्र हुए शामिल

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया.

By AMRITESH KUMAR | April 9, 2025 5:05 PM
feature

Motihari : मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा बुधवार को चाणक्य परिसर स्थित पं. राजकुमार शुक्ल सभागार में श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. कंपनी द्वारा चयन प्रक्रिया का संचालन किया. चयन की प्रक्रिया में पहले सामान्य अभिरुचि परीक्षा और फिर मानव संसाधन साक्षात्कार आयोजित किए गए.चयनित अभ्यर्थियों को अब अंतिम चरण के साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है. इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें प्रबंधन विज्ञान विभाग तथा कंप्यूटर विज्ञान विभाग के छात्र सम्मिलित थे. इनमें से आठ विद्यार्थियों ने प्रारंभिक अभिरुचि परीक्षा उत्तीर्ण कर चयन प्रक्रिया के अगले चरण में प्रवेश प्राप्त किया है.इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि उन्हें उद्योग जगत से जोड़ने एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में भी निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहा है. प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. रफीक उल इस्लाम ने कहा कि “यह हमारे विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है.मौके पर प्लेसमेंट सेल के सक्रिय सदस्य डॉ. सपना सुगंधा और डॉ. पवन कुमार व अन्य उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version