Motihari: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

जम्मू-काश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों व निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बिहार यूथ आर्गेनाइजेशन ने कैंडल मार्च निकाला.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 24, 2025 10:25 PM
feature

Motihari: मोतिहारी . जम्मू-काश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों व निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बिहार यूथ आर्गेनाइजेशन ने कैंडल मार्च निकाला. वहीं आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों व निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च उर्दू लाइब्रेरी से गांधी चौक पहुंच श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गयी. मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष सैयद साजिद हुसैन के अलावे अरमान खान, रूमान फरीदी, पो अनवारूल हक, अंजमुद्दीन हाशमी,महफूज अरमान खान, शहजाद खान, हसन शाहिद, खुर्शीद खान, तनवीर कमाल खान, जुबैर अख्तर, सुल्तान सैफी, इमरान शाहिद, सलमान कौशर, जफर रशिदी, अताउल्लाह, सैयद अकरम नूरी, मिंटू, सरवर आलम, सजाद खान, सोहैल लाला, सैफुल्लाह सैफी, अमरूल्लाह सैफी, मुस्लिम साहब सहित सैकड़ों की संख्या में संगठन के सदस्य व शहरवासी शामिल थे. सभी ने आतंकवादियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई के साथ सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version