Motihari: कार चालक ने बाइक सवार अधेड़ को रौंदा, मौत

एनएच 28 ए पर मंगलवार दोपहर में सिंघिया सागर गांव के समीप लापरवाह इनोवा कार चालक ने बाइक चालक अधेड़ को रौंदा दिया.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 6, 2025 9:44 PM
feature

Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के एनएच 28 ए पर मंगलवार दोपहर में सिंघिया सागर गांव के समीप लापरवाह इनोवा कार चालक ने बाइक चालक अधेड़ को रौंदा दिया. घटनास्थल पर ही अधेड़ की मौत हो गयी. मृत अधेड़ का पहचान नगर थाना क्षेत्र के हेनरी बाजार तेलिया पट्टी नियर पुरानी सब्जी मंडी निवासी स्व. रघुनाथ प्रसाद का 50 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के रूप में हुआ है. घटना का सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच अधेड़ को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृत अधेड़ हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक से अवधेश चौक की ओर से छपवा की ओर जा रहे थे. वहीं इनोवा कार चालक मोतिहारी की ओर से छपवा के तरफ जा रहा था. वह जैसे ही बाइक चालक सिंघिया सागर गांव के समीप पहुंचा कि लापरवाह इनोवा कार चालक ने उसे पीछे से ठोकर मार दिया. जहां घटनास्थल पर ही अधेड़ की मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद इनोवा कार चालक बाजार समिति के समीप गाड़ी लावारिस हालत में छोड़ फरार हो गए था. जिसे पुलिस पहुंच उक्त इनोवा कार को जब्त थाना लाया है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाना लाया गया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version