रक्सौल . शहर के प्रधान पथ पर निर्माणाधीन कोइरीया टोला नहर पुल निर्माण में हो रही देरी के कारण लोगों को लगातार हो रही परेशानी के बीच रविवार को स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के पदाधिकारियों व स्थानीय पदाधिकारियों की टीम के द्वारा निर्माण स्थल का स्थलगत निरीक्षण किया गया. यहां बता दे कि पहले यहां पुल निर्माण को लेकर दो डायवर्सन बनाया गया था, लेकिन नहर में पानी का प्रवाह होने के बाद डायवर्सन को सिचाई विभाग के द्वारा हटा दिया गया था, तबसे लोगों काफी परेशानी हो रही है. वहीं विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के द्वारा पुल निर्माण निगम के एमडी से मुलाकात करने के बाद रविवार को अधिकारियों की टीम यहां पहुंची थी. इस दौरान पुल निर्माण निगम के अभियंता ने बताया कि पानी बंद होने के बाद अस्थायी लोहा पुल बनाने में भी एक सप्ताह का समय लगेगा और यदि पानी बंद होता है तो इसी एक सप्ताह के अंदर पुल की ढलाई का काम पूरा हो जाएगा. ऐसे में अंतिम तौर पर पानी बंद होने के बाद पुल की ढलाई का काम एक सप्ताह के अंदर पूरा करने को लेकर सहमति बनी. विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि सोमवार को पानी बंद करने को लेकर सिचाई विभाग के पदाधिकारियों से वार्ता की जाएगी. इस दौरान विधायक ने मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष आनंद को निर्देश दिया कि ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक से रेगुलेट किया जाए ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसके बाद विधायक श्री सिन्हा ने पुल को लेकर आमरण अनशन कर रही जन सुराज की नेत्री पूर्णिमा भारती से भेंट की और अनशन समाप्त करने की अपील की. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयप्रकाश, रक्सौल थानाध्यक्ष विजय कुमार, उपसभापति प्रतिनिधि राकेश कुशवाहा, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें