Motihari:सीबीएसइ ने अब 10वीं-12वीं का सिलेबस बदला, पढ़ाने का तरीका बदलेगा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने नयी शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए 10 वीं और 12 वीं के सिलेबस में बड़े बदलाव किये हैं.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 25, 2025 9:51 PM
feature

Motihari: मोतिहारी.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने नयी शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए 10 वीं और 12 वीं के सिलेबस में बड़े बदलाव किये हैं. इसको लेकर अधिकतर संबंध स्कूलों की टेंशन बढ़ी है. मिली जानकारी के अनुसार 10 वीं के विद्यार्थी 2025-26 से साल में दो बार बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे. पहली बार परीक्षा फरवरी में और दूसरी अप्रैल में होगी. कक्षा 12 की परीक्षा पहले की तरह साल में एक बार ही होगी. इससे पढ़ाई के तरीके आसान होंगे और छात्र-छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट का मौका मिलेगा. नये सिलेबस में 10 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए एक स्किल बेस्ड विषय अनिवार्य कर दिया गया है. सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को नया पाठ्यक्रम लागू करने के निर्देश दिये हैं. सीबीएसइ ने स्कूलों को बोर्ड के नये सिलेबस के अनुसार विषयों की पढ़ाई होगी. सीबीएसइ का मानना है कि बदलावों से विद्यार्थियों में रटने की आदत कम होगी और चीजों को बेहतरीन तरीके से समझ सकेंगे. छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए नयी रणनीति अपनायी जायेगी.

10वीं में कंप्यूटर से जुड़ा कौशल सीखना होगा

ग्रेडिंग में भी बदलाव

सीबीएसइ ने 10वीं और 12 वीं के लिए ग्रेडिंग क्राइटेरिया में भी बदलाव किया है.अब रिजल्ट बनाने के लिए 9 प्वाइंट ग्रेडिंग सिस्टम का उपयोग किया जाएगा, जहां अंकों को ग्रेड में परिवर्तित किया जायेगा. कक्षा 12 के छात्र आधारित विषय शामिल किये गये हैं. इनमें लैंड ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर और डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन शामिल हैं. इससे छात्राओं के सिलेबस में चार नये स्किल-प्रैक्टिकल और वोकेशनल स्किल्स को बढ़ावा मिलेगा.

शिक्षण पद्धति में बदलाव

– शोध आधारित शिक्षा : शोध, विश्लेषण और प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित किया जायेगा.- तकनीकी सक्षम शिक्षा : एआइ आधारित उपकरणों, डिजिटल प्लेटफार्मों और इ-लर्निंग संसाधनों के उपयोग की जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version