Motihari: मोतिहारी.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने नयी शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए 10 वीं और 12 वीं के सिलेबस में बड़े बदलाव किये हैं. इसको लेकर अधिकतर संबंध स्कूलों की टेंशन बढ़ी है. मिली जानकारी के अनुसार 10 वीं के विद्यार्थी 2025-26 से साल में दो बार बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे. पहली बार परीक्षा फरवरी में और दूसरी अप्रैल में होगी. कक्षा 12 की परीक्षा पहले की तरह साल में एक बार ही होगी. इससे पढ़ाई के तरीके आसान होंगे और छात्र-छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट का मौका मिलेगा. नये सिलेबस में 10 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए एक स्किल बेस्ड विषय अनिवार्य कर दिया गया है. सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को नया पाठ्यक्रम लागू करने के निर्देश दिये हैं. सीबीएसइ ने स्कूलों को बोर्ड के नये सिलेबस के अनुसार विषयों की पढ़ाई होगी. सीबीएसइ का मानना है कि बदलावों से विद्यार्थियों में रटने की आदत कम होगी और चीजों को बेहतरीन तरीके से समझ सकेंगे. छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए नयी रणनीति अपनायी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें