Motihari: प्रमुख के मौजूदगी में सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी की समीक्षा

सिसवा पूर्वी पंचायत सरकार भवन के में शनिवार को सेक्टर 2 की सेविका के साथ सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बैठक की.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | May 3, 2025 6:34 PM
an image

Motihari : बंजरिया. प्रखंड के सिसवा पूर्वी पंचायत सरकार भवन के में शनिवार को सेक्टर 2 की सेविका के साथ सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बैठक की. सीडीपीओ ने पोषण ट्रैकर के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की. फेस कैप्चर, आभा आईडी, ई-केवाईसी और फैमिली सर्वे से जुड़ी जानकारी सभी सेविकाओं से ली गई. जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया.. बैठक में जिन सेविकाओं ने कार्यों में ढिलाई बरती थी, उन्हें जल्द सभी कार्य पूरे करने को कहा गया. सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं से एक-एक कर काम की जानकारी ली. पोषण ट्रैकर पर सौ फीसदी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. फेस कैप्चर से टीएचआर वितरण में आ रही समस्याओं को लेकर आधार ऑपरेटर को वार्ड – वार्ड में जाकर सभी का मोबाइल नंबर अपडेट करने का निर्देश दिया गया. ताकि फेस कैप्चर से टीएचआर करना संभव हो सके.बैठक में प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद चमन, सिसवा पूर्वी मुखिया तान्या प्रवीण, फैजुर रहमान मुन्ना, बीसी शिवांगी शिल्की, पंचायत सचिव रमेश राम आंगनबाड़ी सेविका व वार्ड सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version