Motihari: केसरिया. मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से केसरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष उदय कुमार ने की, जिसमें स्थानीय प्रतिनिधि व गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. डीएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आपसी भाईचारा और सामुदायिक सौहार्द के साथ मुहर्रम पर्व मनाए. उन्होंने ने कहा की दस दस भोलिएन्टर भी बनाना है.थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम जुलूस के लिए आयोजकों को प्रशासन से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. जुलूस केवल निर्धारित रूट से ही गुजरेगा. उन्होंने डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध की बात दोहराई और नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी. बैठक में संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की बात कही गई. मौके पर बीडीओ कुमोद कुमार, पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार, वसील अहमद खान, बीरेन्द्र यादव, नेजाम खान, प्रफुल्ल कुंवर, साजिद खान, राजद नेता तौकीर खान, हातिम खान, रवि जायसवाल, विनोद कुमार, शिवनाथ पासवान, दिलीप कुशवाहा समेत कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें