Motihari: शहादत दिवस पर याद किये गये चारु मजूमदार

भाकपा-माले ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के नारायण चौक पकड़िया और दरपा गांव में कम्युनिस्ट आंदोलन के बड़े नेता और भाकपा माले के संस्थापक चारु मजूमदार का 53 वां शहादत दिवस मनाया.

By AJIT KUMAR SINGH | July 28, 2025 5:46 PM
an image

Motihari: छौड़ादानो. भाकपा-माले ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के नारायण चौक पकड़िया और दरपा गांव में कम्युनिस्ट आंदोलन के बड़े नेता और भाकपा माले के संस्थापक चारु मजूमदार का 53 वां शहादत दिवस मनाया. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने संविधान, नागरिकता और मतदान के अधिकार पर कथित हमले के खिलाफ गांव-गांव और शहर में जनप्रतिरोध खड़ा करने का संकल्प लिया. पार्टी के जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने कहा कि, सभी महान शहीद और दिवंगत नेता हमारी स्मृति में बने रहेंगे. जिन्होंने देश की जनता के लिए और कम्युनिस्ट आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया. इस अवसर पर उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध करते कहा कि चुनाव आयोग के नए-नए फरमान के रास्ते बिहार में चुनाव चुराने की भाजपा गठबंधन की प्लानिंग की पोल खुल गई है. मताधिकार और चुनाव बचाने की जिम्मेवारी भाकपा माले, राजद सहित इंडिया गठबंधन के संघर्षशील साथियों के ऊपर आई है. हम सभी लोग एकजुट होकर इसके खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करेंगे. वहीं पार्टी के जिला कमेटी सदस्य रूपलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा यूपी की योगीराज को बिहार में विस्तार देना चाहती है. इसे रोकने के लिए झारखंड की तरह बिहार में भी भाजपा को हराएंगे. मौके पर राजकुमार शर्मा, उपेंद्र सहनी, सरपंच मनोज कुमार सिंह, रघुवीर राम, अनुज कुमार, जयप्रकाश प्रसाद, खुशी अख्तर, रामभरोस पासवान, अकबर मियां, शेख बिगन, रामाशीष यादव, नारद राम आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version