Motihari: रक्सौल : चौरसिया (बरई) समाज सेवा संघ रक्सौल के तत्वावधान व शम्भु प्रसाद चौरसिया के अध्यक्षता एवं छोटेलाल चौरसिया के संयोजन में चौरसिया समाज की बैठक रक्सौल कोइरिया टोला स्थित संघ के उपाध्यक्ष हृदेश प्रसाद चौरसिया के फुलवारी में हुई. बैठक में बिहार के वरिष्ठ चौरसिया राजनेताओं रवि कुमार चौरसिया, हरिमोहन चौरसिया, नन्दलाल चौरसिया,राकेश चौरसिया, एवं अविनाश तिरंगा आदि ने शिरकत की और 13 जुलाई 2025 को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल गांधी मैदान में होने वाले विशाल चौरसिया राजनीतिक चेतना महासम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए आह्वान किया. बैठक में मौके पर चौरसिया बरई समाज सेवा संघ, रक्सौल के शुकुल प्रसाद चौरसिया, सुरेन्द्र चौरसिया, संतोष चौरसिया, ईं.मुन्ना चौरसिया, डॉ. देवेन्द्र चौरसिया, जगरनाथ प्रसाद चौरसिया, शैलेन्द्र चौरसिया, अमरजीत चौरसिया, छोटेलाल चौरसिया, रामचन्द्र प्रसाद चौरसिया, जयप्रकाश चौरसिया, पैक्स अध्यक्ष,कोरैया पंचायत, चन्द्र मोहन चौरसिया, राजेश चौरसिया सहित अन्य मौजूद थे. इसकी जानकारी संघ के अध्यक्ष ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें