Motihari: छतौनी व सुगौली के थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

शहर के भू-माफियाओं,बाइक चोरों के साथ शराब की होम डिलेवरी पर रोक लगाने में विफल थानाध्यक्षों को डीआईजी चंपारण प्रक्षेत्र हरिकिशोर राय ने लाइन हाजिर कर दिया है.

By INTEJARUL HAQ | June 11, 2025 7:20 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. शहर के भू-माफियाओं,बाइक चोरों के साथ शराब की होम डिलेवरी पर रोक लगाने में विफल थानाध्यक्षों को डीआईजी चंपारण प्रक्षेत्र हरिकिशोर राय ने लाइन हाजिर कर दिया है. इन दो थानाध्यक्षों छतौनी ध धनंजय कुमार व अमित कुमार सुगौली को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही उनकी जगह पर दूसरे पुलिस पदाधिकारियों को पदस्थापित करने का निर्देश दिया है. छतौनी पर शहरी क्षेत्र में भूमाफिया पर कार्रवाई न करने व शराब तस्करों के होम डिलेवरी नहीं रोक पाने का मामला है .वही सुगौली में पटना के इनपुट पर शराब की ट्रक पकड़ी गई थी. डीआईजी के निर्देश पर एपसपी स्वर्ण प्रभात ने राजेपुर के राजीव कुमार साह को रामगढवा का थानाध्यक्ष बनाया है.वहीं छतौनी थाना का कमान रामगढ़ावा के अमरजीत कुमार को सौंपा है . दूसरी तरफ सुगौली थाना का कमान अनीश कुमार सिंह को सौंपा है.तीनों 2019 बैच के दारोगा हैं. एसपी ने बताया कि अमरजीत कुमार को बेहतर कार्य की शैली के चलते छतौनी थाना की जिम्मेवारी दी गयी है. अन्य दोनों थानों में थानाध्यक्षों की पदस्थापना की गयी है.सूत्रों के अनुसार भू माफिया व शराब तस्करों को संरक्षण देने वाले करीब आधे दर्जन अधिकारी जांच के रडार पर है. इस कार्रवाई से होम डिलेवरी से जुड़े लोगों में भी हड़कंप है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version