Motihari: मोतिहारी. शहर के भू-माफियाओं,बाइक चोरों के साथ शराब की होम डिलेवरी पर रोक लगाने में विफल थानाध्यक्षों को डीआईजी चंपारण प्रक्षेत्र हरिकिशोर राय ने लाइन हाजिर कर दिया है. इन दो थानाध्यक्षों छतौनी ध धनंजय कुमार व अमित कुमार सुगौली को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही उनकी जगह पर दूसरे पुलिस पदाधिकारियों को पदस्थापित करने का निर्देश दिया है. छतौनी पर शहरी क्षेत्र में भूमाफिया पर कार्रवाई न करने व शराब तस्करों के होम डिलेवरी नहीं रोक पाने का मामला है .वही सुगौली में पटना के इनपुट पर शराब की ट्रक पकड़ी गई थी. डीआईजी के निर्देश पर एपसपी स्वर्ण प्रभात ने राजेपुर के राजीव कुमार साह को रामगढवा का थानाध्यक्ष बनाया है.वहीं छतौनी थाना का कमान रामगढ़ावा के अमरजीत कुमार को सौंपा है . दूसरी तरफ सुगौली थाना का कमान अनीश कुमार सिंह को सौंपा है.तीनों 2019 बैच के दारोगा हैं. एसपी ने बताया कि अमरजीत कुमार को बेहतर कार्य की शैली के चलते छतौनी थाना की जिम्मेवारी दी गयी है. अन्य दोनों थानों में थानाध्यक्षों की पदस्थापना की गयी है.सूत्रों के अनुसार भू माफिया व शराब तस्करों को संरक्षण देने वाले करीब आधे दर्जन अधिकारी जांच के रडार पर है. इस कार्रवाई से होम डिलेवरी से जुड़े लोगों में भी हड़कंप है.
संबंधित खबर
और खबरें