Motihrai : पताही . थाना क्षेत्र के पताही परसौनी पथ में शुक्रवार के शाम को एक अनियंत्रित ट्रक के ठोकर से चार वर्षीय बालक का मौत हो गया है . मृत बालक पताही पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर छह के अजय राम का चार वर्षीय पुत्र राज कुमार है . ठोकर मारने के बाद ट्रक ड्राइबर ट्रक को लेकर भाग निकला . मृत बालक की माता सीमा देवी ने बताया कि राज घर के पास खेल रहा था . तभी पताही की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक में बालक को कुचल दिया . जिससे बालक का मौत हो गया . मृत बालक के ठोकर से मौत के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा ठोकर मारने वाले ट्रक एवं ड्राइवर को पकड़ने की मांग करते हुये पताही परसौनी पथ को जाम कर दिया . सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष विनित कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी ने लोगों को समझा बुझा जाम को खत्म कराया एवं मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया . थानाध्यक्ष विनित कुमार ने बताया कि ट्रक के ठोकर से एक चार वर्षीय बालक का मौत हो गया है . पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है . घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा की पुटेज जांच कर ट्रक की पहचान किया जा रहा है
संबंधित खबर
और खबरें