Motihari: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बच्चे की मौत, आक्रोश

Child dies after being hit by tractor-trolley, outrage

By SATENDRA PRASAD SAT | May 31, 2025 7:46 PM
an image

Motihari: मधुबन. थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव स्थित वार्ड नंबर 10 में मक्का ढो रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से 10 वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी है. घटना शनिवार की संध्या की है. घटना के बाद गांव में काफी आक्रोश है. मृतक गांव के ही प्रदीप सहनी का इकलौता पुत्र आलोक कुमार है. आलोक अपने किसी साथी की साइकिल पर पीछे बैठा हुआ था. इसी दौरान मक्का लेकर गांव में आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आने से आलोक का सर बुरी तरह कुचल गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रैक्टर गांव के ही एक व्यक्ति की है.जिसका चालक भी जबरन ट्रैक्टर लेकर वहां से अपने दरवाजे पर भागने में सफल रहा है. घटना के बाद पीड़ित पक्ष में काफी आक्रोश है. सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है. गांव के लोग पर दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ग्रामीण क्षेत्र में नाबालिगों के द्वारा ट्रैक्टर संचालन धड़ल्ले से हो रहा है. जिसके विरुद्ध प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की मांग की जा रही है. घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा है. थाने में पदस्थापित एसआई संगीता कुमारी दलबल के साथ आक्रोशितों को समझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version