बिहार के मोतिहारी में मासूम को किडनैप करके 50 हजार में बेचा, चोर गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार

Bihar News: मोतिहारी में एक मासूम बच्चे को अगवा करके उसे सीतामढ़ी में बेच दिया. पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 27, 2025 10:14 AM
an image

सुजीत पाठक मोतीहारी: बिहार की मोतिहारी पुलिस ने एक बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें तीन साल के बच्चे का अपहरण करके उसे 50 हजार रुपये में बेच दिया गया था. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए एक महिला सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बच्चे को सीतामढ़ी में बेचा, अपहरण की बात कबूली

एसपी स्वर्ण प्रभात के आदेशानुसार, पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने वैज्ञानिक तरीकों से जांच करते हुए यह कार्रवाई की. पकड़ीदयाल से खेलते समय तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण करके चोरों ने उसे सीतामढ़ी के बेलसंड में 50 हजार रुपये में बेच दिया था. गिरफ्तार चोरों ने बच्चे के अपहरण की बात को कबूला है और कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमला: सोशल मीडिया पर संभल कर करें पोस्ट, बिहार में युवक पर दर्ज हो गया केस

लापता हुआ था तीन साल का बच्चा

पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के दर्जी रोड मुहल्ले से 15 अप्रैल को 3 वर्षीय बच्चे की चोरी हुई थी. मोतीहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी दी कि 15 अप्रैल को पकड़ीदयाल के दर्जी टोला मुहल्ले से खेलते समय मो. सहिम आलम का 3 वर्षीय बच्चा अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. पकड़ीदयाल के पुलिस उपाधीक्षक मोहिबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की.

CCTV जांच में मिले थे सुराग

CCTV जांच में यह स्पष्ट हुआ कि जिस दिन बच्चा गायब हुआ, उसी दिन कुछ घुमंतू समुदाय के लोग अपनी झोपड़ियां तोड़कर वहां से चले गए थे. पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिससे इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. बच्चे को चोरी करके सीतामढ़ी जिले के बेलसंड में 50 हजार रुपये में बेच दिया गया था.

पुलिस ने चोर गिरोह को दबोचा, बच्चा बरामद

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को बरामद कर लिया और इस घटना में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार चोरों ने बच्चे के अपहरण की कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. गिरफ्तार किए गए बच्चा चोरों की पहचान सीतामढ़ी जिले के सैदपुर की तिलस्करी देवी, मोहनी देवी, पकड़ीदयाल के अमृत करोड़ी देवी, लालपड़ी, प्रकाश करोड़ी, राजेश करोड़ी और लहसन करोड़ी के रूप में हुई है. पुलिस गिरफ्तार किए गए बच्चा चोर गिरोह से गहन पूछताछ कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version