Motihari : रक्सौल. प्रदेश में छह हजार आठ सौ खेल के मैदान बच्चों के लिए बनाए गए है. जिससे आज बिहार के बच्चें अपनी प्रतिभा के बदौलत देश में अव्वल हो रहे है. उक्त बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शनिवार को प्रखंड के भेलाही पंचायत स्थित नथुनी दुर्गा उच्च विधालय के प्रांगण में विभिन्न खेल मैदानों का उद्घाटन के दौरान उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में बिहार का विकास तेजी से हो रहा है. महिलाओं के लिए चलाए गए योजना के तहत महिलाएं लाभ ले रही है. उन्होंने कहा कि दस लाख 63 हजार से ज्यादा स्वयं सहायता समूह महिलाओं का बना है. जिससे महिलाएं लाभांवित हो रही है. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना के लिए बिहार में सबसे पहले कदम नीतीश कुमार के द्वारा उठाया गया. आज इसकी भी स्वीकृति मिली है. जिससे पूरा देश लाभांवित हो रहा है. यहां बता दे कि भेलाही पंचायत के कुल 21 योजना के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम के लिए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे थे. इनके द्वारा कुल एक करोड़ 29 लाख रूपएं के 21 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. जिसमें हाई स्कूल मैदान में बने जिम, वॉस्केटबॉल, बॉलीबॉल, मनरेगा पार्क, सीआरसी भवन सहित कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान पार्षद खालिद अनवर ने कहा कि पहले राजद की सरकार में पूरे बिहार में अराजकता का माहौल था. राजद के कार्यकाल में अपराधी फलफूल रह रहे थे. आज सभी अपराधी अपराधी छोड़ मुख्य धारा से जुड़ जीवनयापन कर रहे है. कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रवण कुमार व अतिथियों ने हाई स्कूल मैदान में चंपा का पौधरोपण किया. कार्यक्रम के दौरान जदयू के प्रदेश महासचिव कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल व पंचायत की मुखिया सुमन पटेल के द्वारा आगंतुक अतिथियों को अंग वस्त्र व फूलमाला देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित पूर्व मंत्री वीरेंद्र कुशवाहा, मदन पटेल, इंद्रजीत पटेल, वसील अहमद खान, सुनिल कुमार सिंह, राजकिशोर ठाकुर, मो. एहतेशाम, नेहा निसार सहित अन्य ने किया. संबोधित करने वाले वक्ताओं ने इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्वी चम्पारण में जदयू की सीट बढ़ाने की मांग की. कार्यक्रम की अध्यक्षता भेलाही पंचायत की मुखिया सुमन पटेल ने किया. जबकि संचालन जदयू नेता अमरेंद्र सिंह ने किया. वही मंत्री श्री कुमार के आगमन पर चिकनी गांव में जदयू नेता डा. सौरव राव के दरवाजे पर स्वागत किया गया. वहीa मंत्री भेलाही हाई स्कूल में पहुंचने पर स्कूल बच्चों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. मौके पर विधालय के प्राचार्य सुधीर कुमार सिंह, डा. श्यामबाबू प्रसाद, डा. प्रदीप कुमार, मुखिया मो. जफीर, अशोक कुमार गुप्ता, अलखदेव राय, मनरेगा पीओ रमेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, जदयू नेता सुरेश कुमार, बीडीओ जयप्रकाश, जिला पार्षद मो. नबी हसन, चंदन पटेल, विकास पटेल, रंधीर कुमार, मनोज पटेल सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. वही मंत्री के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था का कमान एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार कर रहे थे. इनके साथ रक्सौल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा व दर्जनों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी व सैफ के जवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें