Motihari: रक्सौल. पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट से नेपाल के लिए चले एक चाइनीज कंटेनर को रक्सौल माल गोदाम में डिटेन किया गया. सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से भारतीय कस्टम को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर चाइना से चॉकलेट लेकर नेपाल जा रही कंटेनर को रक्सौल पहुंचने के साथ ही, डिटेन कर माल गोदाम पर उतार लिया गया. ऐसी सूचना मिली थी कि इस कंटेनर में जो सामान डिक्लेयर किया गया है, उसकी जगह कुछ दूसरा सामान लोड करके भेजा गया है. ऐसा इनपुट मिलने के साथ ही, कस्टम के अलावे अन्य एजेंसी काफी चौकस हो गयी. बुधवार की रात करीब 8 बजकर 30 मिनट पर कंटेनर का यह रैक रक्सौल पहुंचा, जिसके बाद कस्टम विभाग से मिले सूचना के आधार पर रेलवे माल गोदाम के अधिकारियों के द्वारा पीआईएल कंपनी का कंटेनर नंबर पीसीआईयू-96345445जी1 को उतार लिया गया. इसके बाद गुरुवार को कैमरे की निगरानी में भारतीय कस्टम के अधीक्षक स्तर के अधिकारी के अलावे, रक्सौल स्टेशन के अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, आरपीएफ बल पोस्ट रक्सौल के निरीक्षक ए के चौधरी, यातायात निरीक्षक रेलवे धीरेन्द्र कुमार के साथ-साथ माल गोदाम के प्रभारी रमेश कुमार की उपस्थिति में कंटेनर का लॉक खोला गया. इसके बाद बारी-बारी से कंटेनर में लोड किये गये लगभग 1845 कॉर्टनों को बाहर निकाला गया और इसकी बारीकी से जांच करायी गयी. कस्टम के अधिकारी जब पूरी जांच से संतुष्ट हुए, तब वापस से इसकी लोडिंग करायी गयी. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान से आए कंटेनर में भी नारकोटिक्स ड्रग्स होने की सूचना लगभग 24 कंटेनर की जांच करायी गयी थी. इधर, गुरुवार को जांच की प्रक्रिया के दौरान रेलवे के साथ-साथ जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. मौके पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा, एएसआई बिनोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें