Motihari: शहर की छात्रा ने हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया अनुवाद

शहर के बलुआ चित्रमंदिर कैंपस निवासी वर्ग नौ की छात्रा अराध्या सिंह ने 14 वर्ष की उम्र में हनुमान चालीसा 234 भाषाओं में अनुवाद कर ख्याति अर्जित की है.

By HIMANSHU KUMAR | July 22, 2025 6:09 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. शहर के बलुआ चित्रमंदिर कैंपस निवासी वर्ग नौ की छात्रा अराध्या सिंह ने 14 वर्ष की उम्र में हनुमान चालीसा 234 भाषाओं में अनुवाद कर ख्याति अर्जित की है. अनुवाद करने में इसे छह माह लग गये. इसका उद्देश्य था की विदेश में रहने वाले व विभिन्न भाषाओं के जानने वाले लोग भारतीय संस्कृति को समझ सके. अराध्या व्यवसायी अशोक सिंह उर्फ बुलबुल सिंह, राजू सिंह की भतीजी है व मनाेज सिंह की पुत्री है. वह नौवीं कक्षा में पटना के सेंट केरेंस में पढ़ाई करती है. उसकी चाह रही है कि हमारी संस्कृति को देश के सीमा के पार लोग इसे जाने पहचाने, इसको लेकर वह अपने पढ़ाई से समय निकाल छह माह में कर दिखाया है. इसके लिए उसने गूगल ट्रांस्लेट व कैन्वा एप की मदद ली. उसने हनुमान चालीसा को स्पेनिस, जापानी, पंजाबी, मराठी, कोरियन, पुर्तगाली, अंग्रेजी भाषा सहित करीब 234 भाषाओं में अनुवाद किया है, जिसे वह प्रकाशित कराने की तैयारी में है. पूछने पर बताया कि उसकी मां रानी सिंह शिक्षिका है और पिता व चाचा जी व्यवसायी है. वह चार बहनों में सबसे छोटी है. कहा की विभिन्न पुरष्कारों के लिए मैं आवेदन भी कर रही हूं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version