Motihari: मधुबन/फेनहारा. फेनहारा थाना क्षेत्र के मधुरापुर महादलित बस्ती में जमीनी विवाद में दो पट्टीदारों के बीच बुधवार तड़के सुबह छह बजे हिंसक झड़प में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की मौत मोतिहारी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया है. मृतक मधुरापुर गांव के योगेंद्र राम का 35 वर्षीय पुत्र विनोद राम है. वहीं घटना में विनोद राम की पत्नी नीलम देवी को चोट आयी है. मृतक की मां देवकुसिया देवी का हाथ की अंगुली कट गयी है.जिसे चिकित्सकों ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है. मृतक विनोद राम के का पुत्र कन्हाई कुमार ने बताया कि उसके पिता खेत से आ रहे थे. जिन्हें घेरकर संजय कुमार, नागेश्वर राम, अच्छेलाल राम आदि रोककर मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव में उसकी मां व दादी को चोट आयी. गंभीर स्थिति में विनोद राम को मधुबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.जहां से गंभीर स्थिति में मोतिहारी रेफर कर दिया. जहां मौत हो गयी. विनोद राम व संजय कुमार के बीच पहले जमीनी विवाद चल रहा था.इसी विवाद में अल सुबह छह बजे मारपीट की घटना हुई है.प्रभारी थानाध्यक्ष अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली है.घटना के बाद घायलों को इलाज के लिये भेजा गया था.मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें