Motihari: स्वच्छता स्थिति आंकलन को ले स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान चलाया गया

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति आकलन को लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 अभियान चलाया जा रहा है.

By HIMANSHU KUMAR | July 25, 2025 4:34 PM
an image

Motihari: केसरिया. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति आकलन को लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत नागरिक मोबाइल से एसएसजी 2025 ऐप डाउनलोड कर उसके माध्यम से 31 जुलाई तक ऑनलाइन फीडबैक दर्ज करा सकते हैं. केसरिया प्रखण्ड क्षेत्र में भी इस सर्वेक्षण में लोग भाग ले रहे हैं. बीडीओ कुमुद कुमार ने बताया कि यह सर्वेक्षण प्लास्टिक कचड़ा प्रबंधन इकाई, मल कीचड़ प्रबंधन संयंत्र सहित दस स्वच्छता मानकों पर नागरिक प्रतिक्रिया दर्ज कर स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग स्थलों की कार्यक्षमता का आकलन करेगा. इसके लिए प्रत्येक पंचायत से कम से कम 1000 हजार लोगों का फीडबैक लेना है. लेकिन अब तक मात्र पांच सौ के करीब लोगों ने हीं अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लोगों से खासकर स्कूली बच्चों से अपील करते हुए इस अभियान में अपने आसपास के स्वच्छ्ता की स्थिति के बारे में फीडबैक देने को कहा है. बीडीओ ने बताया कि इस कार्य में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से जुड़े कर्मी व जीविका दीदियों का सहयोग मिल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version