Motihari: जिले को मुख्यमंत्री ने दिया 35.22 करोड़ की 86 योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले को 35.22 करोड़ की 86 योजनाओं का सौगात दिया.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 20, 2025 9:41 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले को 35.22 करोड़ की 86 योजनाओं का सौगात दिया. मंगलवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत पूरे बिहार के लिए कुल 1002 करोड़ की 1328 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इन में पूर्वी चंपारण के लिए 35.22 करोड़ की लागत से 86 योजनाओएं शामिल है. शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराया गया. समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में प्रसारण देखने की पूरी व्यवस्था कराई गई थी. मौके पर विधायक प्रमोद कुमार,डीएम सौरभ जोरवाल,महापौर प्रीति कुमारी, उप महापौर डॉ.लालबाबू प्रसाद गुप्ता, मुख्य पार्षद अरेराज नगर पंचायत अमितेश कुमार पांडे, उपमुख पार्षद नगर पंचायत चकिया सुभाष कुमार, उप मुख्य पार्षद अरेराज अहमद अली आजाद आदि मौजूद थे. शिलान्यास होने वाली योजनाओं में से नगर निगम मोतिहारी के लिए कुल 16 करोड़ की 14, ढाका नगर परिषद की कुल 21, सुगौली नगर पंचायत की कुल 28,पकड़ीदयाल नगर पंचायत की 08 ,चकिया नगर पंचायत की 03, रक्सौल नगर परिषद की कुल 08,केसरिया की 02 व मेहसी और अरेराज की एक-एक योजनाएं शामिल हैं.

शिलान्यास के लिए डीआरडीए परिसर में योजनाओं का शिलापट्ट लगाया गया था,जिसका विधायक प्रमोद कुमार ने रिमोट का बटन दबाकर लोकार्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version