Motihari : शराबबंदी व महिलाओं के उत्थान को ले कार्य कर रहे सीएम

पूर्व विधायक शिवजी राय ने कहा कि नीतीश कुमार महिलाओं के उत्थान के लिये लगातार कार्य कर रहे हैं.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 11, 2025 10:12 PM
feature

Motihari : मधुबन. पूर्व विधायक शिवजी राय ने कहा कि नीतीश कुमार महिलाओं के उत्थान के लिये लगातार कार्य कर रहे हैं. महिलाओं की मांग पर पूरे बिहार में शराबबंदी कानून को 2016 में लागू किया. शराबबंदी कानून आज भी लागू हैं. उक्त बातें राजेपुर थाना क्षेत्र स्थित नोनिमन मध्य विद्यालय में आयोजित की गयी आदर्श नागरिक शपथ पत्र व सेवा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. पूर्व विधायक ने कहा का वर्तमान समय में पेड़ लगाने की जरूरत है. शहर की स्थिति की तुलना में गांव ठीक है. इसके बावजूद हमें अभी से सचेत रहने की जरूरत है. बिहार सरकार भी जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कराया जाता है.पेड़ हमारे लिये आक्सीजन की पूर्ति करता है. आरसीएम के द्वारा सेवा कार्यक्रम को बेहतर पहल बताया. इसके साथ नोनिमन मध्य विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. उपस्थित लोगों को जल व बिजली का उपयोग मितव्ययिता करने,कपड़े के थैले का उपयोग करने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, कचरा इधर-उधर नहीं फेंकने, ब्लड हेल्प लाइन में रजिस्ट्रेशन कराने का संकल्प लिया गया. मौके पर रंजीत कुमार, चंद्र किशोर राय, राहुल कुमार, रविरंजन कुमार,प्रेम कुमार, सिद्धार्थ कुमार, देवेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version