Motihari: मोतिहारी. जिले के विद्यालयों में वर्ग छह से 12 वीं के छात्रों के बीच बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर निबंध ,लेखन,परिचर्चा,पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. यह आयोजन विद्यालय स्तर से राज्य स्तर होगा. वर्ग छह से आठ के छात्रों का एक ग्रुप होगा वहीं नौ से 12 वीं के छात्रों का दूसरा ग्रुप होगा .प्रत्येक ग्रुप के प्रतिभागियों के प्रतियोगिता का विषय अलग-अलग होगा. विद्यालय स्तर पर आयाेजित प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी 16 जुलाई को पंचायत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे. पंचायत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी 22 जुलाई को आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इसी प्रकार प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी 25 जुलाई को आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. 30 जुलाई को प्रमंडलस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें जिसमें जिलास्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले प्रतिभागी अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.जबकि 11 अगस्त को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक नोडल पदाधिकारी बनाए गए है. जिसमें पंचायस्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए संकुल समन्वयक ,प्रखंड स्तर पर बीइओ को जिला स्तर पर डीइओ को प्रमंडल स्तर पर आरडीडीई को तथा राज्य स्तर पर निदेशक किलकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इस संबंध में सचिव सह निदेशक ,माध्यमिक शिक्षा ने डीइओ को पत्र लिख कर प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर निर्देशित किया है.निदेशक ने निर्धारित तिथि को प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्देश दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें