Motihari: पीएम आवास, जल जीवन हरियाली व मनरेगा के लंबित योजनाओं को शीघ्र करें पूरा: डीडीसी

समाहरणालय स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सभागार में शनिवार को ग्रामीण विकास अंतर्गत पीएम आवास, मनरेगा, जल जीवन हरियाली, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कार्यों के प्रगति की समीक्षा डीडीसी शंभू शरण पांडे की गयी.

By AMRESH KUMAR SINGH | May 17, 2025 6:14 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. समाहरणालय स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद सभागार में शनिवार को ग्रामीण विकास अंतर्गत पीएम आवास, मनरेगा, जल जीवन हरियाली, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कार्यों के प्रगति की समीक्षा डीडीसी शंभू शरण पांडे की गयी. पीएम आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा में वित्तीय वर्ष 2024-26 में आवास लक्ष्य एक लाख 9 हजार 525 के विरूद्ध एक लाख 3 तीन 719 को स्वीकृति दी गयी है. शेष पांच 806 की स्वीकृति लंबित है. डीडीसी ने सभी बीडीओ को लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि कहा कि वैसे सभी लाभुक जिन्होंने प्लिंथ लेवल तक का कार्य पूर्ण कर लिया है, उसका जिओ टैगिंग कर तुरंत ऑर्डर शीट जनरेट करें, ताकि उसके द्यितीय किस्त का भुगतान किया जा सके. उन्होंने प्रथम किस्त के विरुद्ध द्वितीय किस्त का भुगतान एक माह के अंदर करने और प्रखंड में संबंधित कर्मियों के साथ नियमित बैठक कर आवासों का सत्यापन सुनिश्चित कर जियो टैगिंग करने का निर्देश दिया. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना- प्रत्येक पंचायत में खेल के मैदान की समीक्षा के दौरान विभिन्न पंचायत में खेल के मैदान का लक्ष्य तीन सौ 33 के विरुद्ध 252 पंचायत में पूर्ण हो चुका है. तेतरिया, पिपराकोठी, अरेराज, पहाड़पुर प्रखंड में यह शत् प्रतिशत पूर्ण है, जबकि फेनहरा, चकिया, हरसिद्धि पताही और तुरकौलिया इस मामले में जिला के औसत से पीछे चल रहा है. प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा को सख्त निर्देश दिया गया कि खेल के मैदान का निर्माण शत प्रतिशत शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. निदेशक डॉ कुंदन कुमार के द्वारा बताया गया कि खेल के मैदान में मुख्य रूप से बास्केटबॉल, बैडमिंटन, रनिंग ट्रैक एवं वॉलीबॉल के लिए फील्ड तैयार किया जा रहा है. इस मामले में जिला की उपलब्धि वर्तमान में 75 प्रतिशत है. जल जीवन हरियाली योजना के पंचायती राज विभाग द्वारा सर्वजनिकों के जीर्णोद्धार से संबंधित चिरैया, हरसिद्धि और तुरकौलिया में लगभग 65 योजना और कुआं के पास सोखता निर्माण के 83 योजना लंबित पाया गया. जिसे शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. मनरेगा के तहत वृक्षारोपण की समीक्षा में पाया गया कि 1 सितंबर 2024 से अभी तक 18 हजार 950 स्कीम ली गई है. जिसमें से 12 हजार 193 को पूर्ण कर लिया गया है. डीडीसी ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को सभी योजनाओं का निरीक्षण कर इसका इंस्पेक्शन डाटा अपडेट करने का टास्क दिया. बैठक में निदेशक डीआरडीए डॉ. कुंदन कुमार, जयराम चौरसिया, डीपीओ मनरेगा,जिला समन्वयक स्वच्छता अभियान, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंडों के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version