Motihari: कांग्रेस ने सरकार का पुतला दहन कर जताया विरोध

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ई.शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में हुई दिल दहला देने वाली घटना के खिलाफ सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 1, 2025 7:19 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ई.शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में हुई दिल दहला देने वाली घटना के खिलाफ सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ई. राय ने कहा कि यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करने वाली है, बल्कि बिहार की कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य तंत्र की पूरी विफलता को उजागर करती है.बच्ची की हालत गंभीर होने के बावजूद उसे पहले एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर ले जाया गया, जहाँ विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपलब्धता रही. फिर पटना एम्स भेजा गया, वहाँ भी विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं थे. अंततः पीएमसीएच रेफर किया गया, जहाँ भर्ती प्रक्रिया में लगभग पाँच घंटे की देरी हुई. इलाज के दौरान रविवार सुबह उस मासूम बच्ची की मृत्यु हो गई. ई. राय ने कहा कि यह घटनाक्रम दिखाता है कि बिहार में न तो महिलाओं-बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित है, न ही पीड़ितों को समय पर समुचित इलाज मिल पा रहा है.यह राज्य सरकार की घोर लापरवाही और असंवेदनशीलता का प्रमाण है. कांग्रेस पार्टी इस घटना की कड़ी निंदा करती है और मांग करती है कि दोषियों को त्वरित न्याय दिलाते हुए फांसी की सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने,सभी सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की स्थायी नियुक्ति करने आदि की मांग की.कहा कि यदि राज्य सरकार शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में आंदोलन करेगी और सड़क से सदन तक जनता की आवाज उठाएगी. मौके पर अभीनव संगम, प्रो. विजय शंकर पाण्डेय, शैलेन्द्र कुमार सिंह,विजय कुमार जायसवाल,किरण कुशवाहा ,डॉ० अफरोज, सतेन्द्र नाथ तिवारी, आबिद हुसैन,रूमा खां, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version