Motihari: पहाड़पुर. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी की बैठक का आयोजन गोविन्दगंज विधानसभा अंतर्गत पहाड़पुर प्रखंड में किया गया.अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने की. बैठक में बूथ, पंचायत एवं प्रखंड स्तर की कमेटियों की सक्रियता, संगठनात्मक मजबूती और जनसंपर्क अभियान की रणनीतियों पर गहन चर्चा की गई. इस अवसर पर ई. शशिभूषण राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव-गांव, घर-घर तक अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं और वैचारिक प्रतिबद्धताओं को लेकर जाएगी. उन्होंने माई बहिन मान योजना, महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण , पलायन रोको-नौकरी दो, बिहार के नौजवानों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में पार्टी संकल्पित है. बैठक में अभीनव संगम, जिला युवा प्रभारी ओमप्रकाश कुशवाहा, अनील कुमार सिंह,बजेन्द्र तिवारी, सतेन्द्र नाथ तिवारी, राजेश पाण्डेय,नागेन्द्र राम, हसममुदिन अंसारी,मनोज यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें