Motihari: पर्यावरण का संरक्षण अब केवल आवश्यकता नहीं, जिम्मेवारी भी : राजेशमान

कार्यक्रम ग्रीनसिटी सामुदायिक प्रहरी सेवा केन्द्र आदर्शनगर के अध्यक्ष जयप्रकाश खेतान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ.

By AJIT KUMAR SINGH | July 31, 2025 4:38 PM
an image

Motihari: रक्सौल. वीरगंज महानगरपालिका में राष्ट्रपति चुरे (पहाड़) तराई मधेश संरक्षण विकास समिति भरतपुर (चितवन) तथा ग्रीनसिटी सामुदायिक प्रहरी सेवा केन्द्र आदर्शनगर, वीरगंज (पर्सा) के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वीरगंज महानगरपालिका वार्ड नं. 16 स्थित वैष्णवी मंदिर चौक से लेकर नए बसपार्क तक के सड़क किनारे विभिन्न प्रजातियों के लगभग 70 पौधे रोपे गए. पौधों की सुरक्षा हेतु सभी स्थानों पर लोहे की तारजाली (प्रोटेक्टिव गार्ड) भी लगाई गई. यह कार्यक्रम ग्रीनसिटी सामुदायिक प्रहरी सेवा केन्द्र आदर्शनगर के अध्यक्ष जयप्रकाश खेतान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में वीरगंज महानगरपालिका के नगर प्रमुख राजेशमान सिंह प्रमुख अतिथि के रूप में तथा विशिष्ट अतिथियों में भारतीय महावाणिज्यदूतावास वीरगंज के प्रमुख डी.एस. मीना,जिला प्रहरी कार्यालय पर्सा के एसपी गौतम मिश्र, सशस्त्र प्रहरी बल पर्सा के एसपी पुरनचन्द्र भट्ट, नेपाल इनोभेट सोसाइटी पर्सा के अध्यक्ष कमल चौगाई, वडा प्रहरी कार्यालय बिर्ता के प्रहरी निरीक्षक निरोज चौलागाईं, ट्राफिक प्रहरी कार्यालय पर्सा के प्रमुख लोकराज भट्ट, शस्त्र प्रहरी भन्सार पर्सा के डीएसपी पुरुषोत्तम भण्डारी, चुरे तराई मधेश समिति के अध्यक्ष डॉ. किरण पौडेल, महानगर सफाई इन्चार्ज सर्फुदिन अन्सारी,प्रहरी प्रमुख हरी भुसाल, महेश सिंह धामी, ओम कुमार झा सहित अन्य की उपस्थिति रही. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर प्रमुख राजेशमान सिंह ने कहा, हरियाली विस्तार हमारे नगर की दीर्घकालिक प्राथमिकता है. पर्यावरण संरक्षण अब केवल आवश्यकता नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है. इस प्रकार के सामूहिक प्रयासों से सकारात्मक संदेश जाता है और हम इन्हें और भी सशक्त रूप में आगे बढ़ाएंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनचेतना बढ़ाना भी था. आयोजकों ने बताया कि आने वाले समय में और भी वृक्षारोपण और संरक्षण कार्यक्रमों की योजना बनाई गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version