Motihari: मोतिहारी. केन्द्रीय चयन पर्षद के अंतर्गत बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद पर नियुक्ति को लेकर बुधवार को 17 केन्द्रों पर संपन्न हुई. 12 से दो बजे तक आयोजित इस परीक्षा में 9392 में 7439 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 1953 अनुपस्थित रहे. परीक्षा केन्द्र से निकलने वाले परीक्षार्थी प्रश्न पत्र को लेकर आपस में बात कर रहे थे. किसी को प्रश्न पत्र आसान लगा तो किसी को कठिन. परीक्षा को लेकर सुबह नौ बजे से इंट्री शुरू हो गई थी. जांच के बाद परीक्षार्थियों की इंट्री होती थी. इधर, परीक्षा को लेकर पदाधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया. डीइओ राजन कुमार गिरी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र जिला स्कूल में 688 में 539,एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 882 में 681, मंगलसेमिनरी में 441 में346, गोपाल साह स्कूल में 680 में 540, मुजिब कन्या प्लस टू विद्यालय में 530 में 424,प्रभावती गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय में 353 में 290,एसपीजी उच्च विद्यालय जीवधारा में 618 में 486,एमएस कॉलेज में 618 में 483,डा.एसकेएस महिला कॉलेज में 530 में 427,एसएनएस कॉलेज में 706 में 566,एलएनडी कॉलेज में 706ेे मेें 559,पोलटेक्निक कॉलेज में 530 में 420, पीयूपी कॉलेज में 530 में 420, एएन कॉलेज में 441 में 336,सीएमजे इंस्टीच्यूट ऑफ एडुकेशन में 353 में 269 ,बीडी वर्ड स्कूल में 353 में 280,देल्ही पब्लिक स्कूल में 433 में 354 परीक्षार्थी शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें