Motihari: मोतिहारी- संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार को ले राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी आवाज बुलंद करेगी और अपने सकंल्प को पूरा करके ही दम लेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा इस मसले पर एक बेहतर रणनीति बनाकर काम कर रहे हैं. उक्त बातें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धमेन्द्र सिंह व चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. कहा कि 25 मई को रोहतास जिले के विक्रम गंज व आठ जून को मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से संवैधानिक अधिकार-परिसीमन सुधार महारैली आयोजित की गयी है. कहा कि परिसीमन का उद्देश्य राज्यों के लोकसभा व विधान सभा सीटों की संख्या आबादी के अनुसार निर्धारित करना है. अभी तक देश में 1951,1961 व 1971 की जनसंख्या के आधार पर परिसीमन बनाकर लोकसभा की सीटों का निर्धारण हुआ है. बताया कि भारत में 2026 में ही परिसीमन होना है. ऐसे में परिसीमन बेहतर हो व आबादी के अनुसार, हो,इसके लिए पार्टी आवाज बुलंद कर रही है. मौके पर जिलाध्यक्ष ई रमेश कुमार सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें