Motihari: रक्सौल . बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन शनिवार को रक्सौल पहुंचे. पथ निर्माण विभाग की योजनाओं के समीक्षा को लेकर रक्सौल पहुंचे मंत्री श्री नवीन ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) के सभागार में पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान पश्चिमी चंपारण संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे. बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री नवीन ने कहा कि रक्सौल में नहर चौक पर ओवरब्रिज बनना प्रस्तावित है, जिसकी स्वीकृति के लिए गृह मंत्रालय को लिखा गया है. इसके साथ ही, वर्षो से लंबित रक्सौल के रेलवे फाटक पर बनने वाली ओवरब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. पहले इसको राज्य और केंद्र सरकार को साथ मिलकर बनाना था, लेकिन अब रेलवे खुद इसका निर्माण करेगी. पहले बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा इसका डीपीआर तैयार किया गया था, जिसको रेलवे को सौंप दिया गया है. जल्द ही रेलवे इरकॉन के माध्यम से इसका निर्माण कार्य प्रारंभ करेगी. वहीं सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण हो जाने से रक्सौल में जाम की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जायेगी. ओवरब्रिज के अलावे, समीक्षा बैठक के दौरान छौड़ादानो व नरकटिया बाजार में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने व अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के एमडी शीर्षत कपिल अशोक, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, पथ निर्माण विभाग के अधिकारी, भाजपा नेता राकेश कुशवाहा, ई. जितेन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें