Motihari: सरकार की मुफ्त बिजली योजना से उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

रेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा को ज़मीनी स्तर पर उतारने के लिए रक्सौल डिविजन कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | July 24, 2025 7:08 PM
an image

Motihari: रक्सौल . घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा को ज़मीनी स्तर पर उतारने के लिए रक्सौल डिविजन कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने की. इस समीक्षा बैठक में योजना को युद्ध स्तर पर सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. इस दौरान अधीक्षक अभियंता गौतम गोविंदा ने बताया कि सरकार की इस मुफ्त बिजली की सौगात को हर घरेलू उपभोक्ता तक पहुंचाना विधुत विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए प्रशाखा स्तर पर टीमों का गठन करने का निर्देश दिया गया है. सेक्शन वाइज समीक्षा के क्रम में अधीक्षण अभियंता ने राजस्व संग्रहण, कृषि कनेक्शन का निष्पादन एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर सख्त हिदायतें दी. वहीं कार्यपालक अभियंता अजय कुमार बैठक में मौजूद सभी जेई एवं सुपरवाइजरों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजगता से रहने एवं उपभोक्ताओं के हित में आपूर्ति व्यवस्था को बिल्कुल दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. साथ ही, सभी एमआरसी तथा मानव बलों पर अंकुश रखने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि रक्सौल डिवीजन में 2 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ता हैं और इन सभी को मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलेगा. मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक (राजस्व) मोतिहारी समन कुमार, सहायक विद्युत अभियंता सुनील रंजन, आलोक कुमार, कनीय विद्युत अभियंता मनीष कुमार, मो. ग़ालिब, रवि कुमार, दुर्गानंद कुमार, प्रीतम कुमार बंटी, जोनल मैनेजर अभिषेक कुमार, संजय कुमार, सुपरवाइजर कुश कुमार, ऋषिकेश आजाद, तारिक मंजर, प्रवीण कुमार सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version