Motihari: सिकरहना.आजाद मदरसा इस्लामिया ढाका में शुक्रवार की रात “तहफ्फुज ए औकाफ कांफ्रेंस ” का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अमीर ए शरीयत बिहार, उड़िसा, बंगाल एवं झारखंड हज़रत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने की. बड़ी संख्या में तशरीफ़ लाए लोगों को संबोधित करते हुए मो रहमानी ने कहा कि यह वक्फ एक्ट 2025 बहुत ही खतरनाक कानून हैं जो हमारी धार्मिक पहचान को खत्म कर देगा. आने वाली नस्लें हमें माफ़ नहीं करेगी. मौजूदा केंद्र सरकार इस वक्फ एक्ट के जरिए भारतीय मुसलमानों को स्पेन, समरकंद और बुखारा जैसे बनाना चाहती है जो हम कभी ऐसा होने नहीं देंगे. लगातार आंदोलन चलाएंगे जब तक कि यह पुरा का पुरा काला कानून वापस नहीं लिया जाता.कोई सरकार से पूछे कि वक्फ की जमीनें किसकी हैं. इसका उत्तर कौन नहीं जानता कि यह मुसलमानों द्वारा वक्फ की गई हैं और मुसलमान ही इसके असली मालिक हैं. अन्य समुदायों के पास भी वक्फ की भांति जमीनें हैं, वहां भी उसके देख रेख में भारी अनियमितताएं हैं. कार्यक्रम का संचालन काज़ी अतहर जावेद ने की वही कांफ्रेंस को संबोधित करने वालों में इमाम नजरूल मोबिन नदवी,मौलाना अमानुल्लाह मोजाहेरी,पूर्व सांसद आस मोहम्मद अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व जदयू नेता डॉ मो. कासिम अंसारी, ढ़ाका नप सभापति मो. इम्तेयाज अख्तर, डॉ. तारीक ज़फ़र, ई. हामिद ज़फ़र,बब्लू यादव, राम लगन श्रीयान ,सत्या शरण यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहें. मौके पर पूर्व विधायक, एआइएमआइएम नेता राणा रंजीत सिंह,जाप नेता अभिजीत सिंह, डॉ शमीमुल हक़ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें