Motihari: चकिया. स्थानीय गांधी मैदान में शनिवार को प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोज किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय विधायक श्याम बाबू यादव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया एवं प्रतिभागीयों से परिचय प्राप्त किया. विधायक ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. बिहार सरकार और भारत सरकार ने ऐलान कर रखा है मेडल लाओ नौकरी पाओ. ऐसा व्यवस्था हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. विधायक ने कहा कि आप लोग अपने गांव के विद्यालय से विभिन्न खेलों में जीतते हुए प्रखंड स्तर पर खेलने आए है. इसके बाद जिला और राज्य स्तर पर आपलोगो में से चुनकर खिलाड़ी खेलने के लिए जायेंगे, जो आगे चलकर ओलिंपिक, एशियाड, कामनवेल्थ, पैरालिंपिंक, पैरागेम्स आदि में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.उस राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वालों के लिए नौकरी की व्यवस्था की गई है .इस अवसर पर बीडीओ रोशनी कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशांक चौबे, रोहित सिंह ,सुधीर मिश्रा, आदित्य शांडिल्य,नीरज यादव, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें